सोढल नगर के पास दादा कालोनी में देर रात पुरानी रंजीश के चलते चली गोलीयां

जालंधर : रविवार की रात 11 बजे के करीब जालंधर के सोढल नगर के पास स्थित दादा कालोनी में पुरानी रंजीश के कारण हुए विवाद में एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर गोलीयां चला दी गई। जिस दौरान एक युवक घायल हो गया, जिसके कंधे पर गोली लगी है। मौके पर राहगीरों ने घायल को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल की पहचान संजय कालोनी निवासी जतिंदर हैप्पी के रुप में हुई है। शिकायतकर्ता दादा कालोनी निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला राजा सईपुरीया की पुरानी रंजिश चल रही है। जिसको लेकर कुछ देर पहले उसके साथ झगड़ा हुआ था।

जिसकी शिकायत करने के लिए वह थाना आठ में गया था। जिसके पीछे से राजा ने उसके परिवार वालों पर गोलीयां चला दी। जिसके चलते पड़ोस के किसी के घर में आए मेहमान के गोली लग गई। सतीश ने बताया कि राजा ने मौके पर 20 से 25 राउंड फायर किए है और अंधेरा होने के कारण पुलिस को चार खोल बरामद हुए। मौके पर पहुंचे थाना आठ के प्रभारी सुरिंदर कुमार ने बताया कि गोली की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायल को सीविल अस्पताल पहुंचाया और गोली चलाने वाले आरोपी राजा सईपुरिया को मौके से राउंडअप कर बाकी के साथीयों के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort Mostbettiktok downloadergrandpashabetgrandpashabetbahsegel yeni girişjojobetkumar sitelerijojobet 1019bahiscasinobetwoongamdom girişmegabahis girişantalya escortlidodeneme bonusu veren sitelermatadorbetmatadorbettambet