पंजाब में लगातार नशा बढ़ रहा है बढ़ते हुए नशे को देखकर आज पूरे पंजाब में रेड की जा रही है।जिसके चलते जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की देख रेख में नशा तस्करों को काबू करने के लिए बलविंदर सिंह पी.पी. एस.\ए डी सी पी-1 और दमनबीर सिंह पी. पी. एस. \ऐ. सीपी नार्थ के ऑडर पर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह मुख्य अफसर डवीजन नंबर -8 की रेख में चौंकी इन्चार्ज फोकल पुआइंट अवतार सिंह की पुलिस पार्टी को छापेमारी करने पर सफ़लता हासील हुई । ऐ एस आई दिलबाग सिंह ने मोटर साइकल और मोबाइल चोरी करने वाले 2 लोगो को गिफ्तार किया है | मिली जानकारी अनुसार आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है स्नैचर करने वाले मियंक वर्मा पुत्र जगनाथ वासी गुरु नानक नगर जालंधर और परमजीत सिंह पम्मा पुत्र मंजीत सिंह वासी न्यू शीतल नगर है | पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जाँच कर रही है |