जालंधर :
विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 52 के तेल वाली गली की कोट छिम्बीया मोहल्ले के लोगों से मीटिंग की।मीटिंग में लोगों ने विधायक रमन अरोड़ा को आ रही समस्या से अवगत करवाया।मीटिंग में इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा को सिवरज की बड़ी समस्या व साफ़ पीने के पानी की समस्या इत्यादि समस्यों से अवगत करवाया।इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप की सरकार ने जो वादे किए है, वह जल्द पूरे किए जा रहे है।विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीने वाले पानी की समस्या को एक दो दिन के अंदर हल किया जाए।उन्होंने कहा कि आपके इलाके की जितनी भी समस्या है, उन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द सही करवाया जाएगा।इस मौके पर आप र्वॉलिंटियर जतिन गुलाटी, हरि कमल, इमरान, राजा बंसल, पवन, नीरज, गुरचरण पाहवा, साहिल, नीरू, पुष्पा, सुनीता, रजनी, सन्नी अरोड़ा, सुभम, अतुल, राजू, बिंदर, जगदीश इत्यादि मोहल्ला निवासी मौजूद रहे।