पंजाब से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुनाम रोड के पास स्थित टोल प्लाजा के पास एक सड़क हादसे में 2 नौजवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में दो नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप में जख्मी हो गया जिसे हस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि यह तीनों नौजवान मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि एक तेज रफ्तार कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे एक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई जसकी पहचान मुखबीर सिंह के नाम से की जा रही है। इसी क साथ दूसरे पहचान मोहित अरोड़ा के नाम से की जा रही है जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी के साथ आपको बता दें कि तीसरा नौजवान विक्रम कुमार गंभीर रूप में जख्मी हो गया।
इसी के साथ एस.एच.ओ. भीखी मनप्रीत सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां मृतक नौजवानों की लाशें सिविल अस्पताल मानसा की मोर्चरी में जमा करवा दी गई है, वहीं जख्मी नौजवान को भी सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाया गया है।