जालंधर – टांडा फाटक के पास देर एक ऑटों चालक ऑटो में ही मृत मिला। जब इसका पता लोगों को चला तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों करा कहना है कि जिस CNG ऑटो में लाश मिली उसके पास ही एक सिरिंज भी पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि ऑटो चालक की मौत अधिक नशा करने से हुई है।मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने बताया कि ऑटो सौफी पिंड (जालंधर कैंट) से पते पर रजिस्टर्ड है। मौके से सिरिंज मिलने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अभी जांच कर रहे हैं। मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।