पंजाब में जिला जालंधर के तहत आते लोहिया खास में एक कार ने स्कूटर सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह से घायल 55 साल के दलबीर सिंह काला को लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दलबीर सिंह काला लोहियां के गांव फरीदासराय के रहने वाले थे।
जिस कार ने स्कूटर को टक्कर मारी उसका चालक खून में लथपथ दलबीर को अस्पताल में पहुंचाने की बजाए अपनी गाड़ी को मौके से भगाकर ले गया। यह हादसा लोहियां खास में हेमकुंट अस्पताल के पास हुआ है। पुलिस हादसा स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज लेकर आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है।