जालंधर: आम आदमी पार्टी ने करीब 22 महीने के कार्यकाल में निगम में अब 7वें कमिश्नर की तैनाती का आदेश जारी किया है। खास बात है कि इस बार सरकार ने तीन महीने में ही निगम कमिश्नर का तबादला कर दिया है। सरकार ने सोमवार देर शाम को तबदला आदेश जारी किया जिसमें निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल को पठानकोट का डीसी लगाया गया है। उनकी जगह आईएएस गौतम जैन को निगम का कमिश्नर तैनात किया गया है। गौतम जैन अभी एडीसी (जनरल) लुधियाना के पद पर तैनात थे।