चुनावी ड्यूटी पर लगे Teachers को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का झटका

चुनावी ड्यूटी में लगे अध्यापकों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मंगलवार से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों में लगी बतौर सुपरिटैंडैंट और डिप्टी सुपरिटैंडैंटों की ड्यूटी भी करनी पड़ेगी क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी कटवाने के लिए ऐसे कई अध्यापकों ने अपनी चुनावी ड्यूटी लगे होने का हवाला देकर बोर्ड को पत्र लिख दिए थे लेकिन बोर्ड ने ऐसे अध्यापकों की ड्यूटी काटने से साफ मना कर दिया है। बोर्ड द्वारा ऐसे अध्यापकों को दिखाए गए रैड सिग्गनल के बाद शिक्षा विभाग ने ऐसे अध्यापकों को परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर पहुंचने के लिए कह दिया है।

जानकारी के मुताबिक परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने जिले में 310 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनको नियमों के मुताबिक सोमवार खोल दिया गया लेकिन कुछ परीक्षा केंद्रों में बतौर सुपरिंटैंडैंट व डिप्टी सुपरिंटैंडैंट लगाए गए अध्यापकों ने शिक्षा विभाग की परीक्षा टीम को अपनी चुनावी डयूटी लगी होने का हवाला देकर बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी करने में असमर्थता जाहिर कर दी और परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंचे। ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने ऐसे अध्यापकों की ओर से भेजे गए पत्र जब बोर्ड को ई-मेल किए तो बोर्ड ने ड्यूटी काटने बारे कोई निर्देश नहीं दिए जिससे साफ हो गया कि ऐसे अध्यापकों को चुनावी के साथ परीक्षा ड्यूटी भी करनी होगी। जानकारी के मुताबिक विभाग के पास 30 के करीब सुपरिंटैंडैंट और डिप्टी सुपरिटैंडैंटों ने कई कारणों के चलते डयूटी न करने का हवाला देकर छूट मांगी थी। इनमें से सुपरिंटैंडैंट ड्यूटी पर लगाई गई महिला अध्यापिकाओं ने मैटरनिटी लीव पर होने का हवाला दिया जबकि कइयों ने मैडीकल लीव पर होने बारे बोर्ड को सूचित किया। वहीं कई ऐसे केस भी आए जिन्होंने चुनावी ड्यूटी लगी होने का हवाला दिया लेकिन बोर्ड की ओर से चुनावी डयूटी पर लगे स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी से कोई छूट नहीं दी गई जबकि अन्य मामलों में बोर्ड ने राहत देते हुए उनके स्थान पर नए प्रबंध कर दिए। देर शाम तक डिप्टी डी.ई.ओ. जसविंद्र सिंह विर्क की अगुवाई में विभाग की टीम परीक्षा संबंधी ड्यूटियां या अन्य प्रबंध चैक करने में लगी रही। डिप्टी डी.ई.ओ. जसविंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड ने विभिन्न जायज कारणों के चलते कुछ ड्यूटियाें में स्टाफ को राहत दी है। परीक्षाओं के लिए प्रबंध पूरे हैं और सभी केंद्रों में सुबह 11 बजे पेपर शुरू होगा।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort deneme bonusu veren sitelerMostbetdeneme bonusu veren sitelermariobet girişMostbetGrandpashabetistanbul escortsGrandpashabetacehgroundSnaptikacehgroundgrandpashabetGrandpashabetbetturkeyxslotzbahissonbahissonbahisfixbetmarsbahis giriştrendbetbetturkeyjojobetmarsbahisimajbetjojobetholiganbetmarsbahispalacebetbetasuscasibomelizabet girişcasinomhub girişsetrabetvaycasinobetturkeyKavbet girişcasibom güncel girişaydın eskortaydın escortmanisa escortkralbetcasibom orijinal girişonwinmatbetcasibom girişcasibomGanobetimajbetonwinmarsbahis girişsekabetmatadorbetmeritkingjojobetmarsbahis girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomtürk porno , türk ifşadeneme bonusu veren siteler