जालंधर (ऐकम न्यूज) गायक जीविका जस्सल द्धारा गाए गए भक्ति गीत गुरु रविदास प्यारा नाम का पोस्टर और भक्ति गीत रिलीज किया गया श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647वें प्रकाश पर्व को समर्पित इस गीत को जालंधर के मशहूर गायक नरेश डोगरा के निवास पर रिलीज किया गया कार्यक्रम में विजय डोगरा विषेश तोर पर हाजिर हुए जीविका जस्सल ने बताया कि गीत का लेखन गीत का उस्ताद नरेश डोगरा द्धारा लिखा गया जीविका जस्सल के उस्ताद ने बताया कि श्री गुरु रविदास महाराजी को समर्पित इस भक्ति गीत को श्रोताओं की ओर से बहुत प्यार मिलेगा और श्रोताओं को इस गीत को देखने व सुनने के लिए यूट्यूब चैनल नरेश डोगरा ऑफिशियल प्रेजेंट्स को सब्सक्राइब करने की अपील की।
इस मौके पर उस्ताद विजय डोगरा जी गुरु जी नरेश डोगरा जी ,जीविका जस्सल ,बिंदा जस्सल ,सोमा देवी ,रितु शर्मा , सलोनी ,गुरसीरत गिल (नेहा) ,ऋषि , शिल्पा डोगरा , नवी डोगरा ,करण राय ,आशीष सिंह आदि मौजूद थे।