जालंधर (EN) राजेश्वरी धाम देवी राजरानी वैष्णो मंदिर में फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आंखों का चेकअप नेशनल आई केयर के डॉक्टर पीयूष सूद व उनकी टीम डॉक्टर पवन चोपड़ा, दिलीप कुमार व साथीयो द्वारा किया गया मरीजों की आंखों का चेकअप दौरान चश्मा, दवाइयां मंदिर की तरफ से बिल्कुल फ्री दी गई
राजेश्वरी धाम देवी राज रानी मंदिर के प्रधान श्री कैलाश बब्बर ने बताया 250 से अधिक मरीजो का चैक किया गया और मोतियाबिंद ऑपरेशन वालों की मदद के लिए भी मंदिर की तरफ से मदद करने का आश्वासन दिलाया कैंप में शामिल हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य राम किशन (नानू), विजय दुआ, शुशमिंद्र नय्यर, पवन नागपाल , पंडित विष्णु प्रसाद, सतीश बब्बर, मनमोहन अरोड़ा ज्योति बब्बर, राजीव सहदेव, सुरेंद्र अरोड़ा, जतिन बब्बर, रिंपी दुआ जतिन मिंटू, रिकी उप्पल, किशन लाल अरोड़ा, अशोक दौलतानी, रायन, ओमाव, राजेंद्र, नवदीप जरेवाल,विमल कुमार, विजय कुमार, रितीश उपस्थित थे