चोरी की वारदातें शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। मामला नॉर्थ हल्के से सामने आया है जहां चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान चोर दुकान में सेंधमारी करके लाखों का सामान चुरा कर ले गए। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।सलेमपुर रोड पर स्थित महालक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स के मालिक सतिंदर महाजन ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर आए तो देखा कि फ्रंट के शटर ठीक ठाक थे लेकिन दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पीछे जाकर देखा तो दुकान की बैक साइड से चोर दीवार को तोड़कर अंदर आए थे। दुकान मालिक ने कहा कि चोर उनकी दुकान में से लाखों का सामान चुरा ले गए जिसमे बैटरी, तारें आदि शामिल हैं। मौके पर पहुंच कर थाना 1 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि 2 चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है।