07/27/2024 5:28 AM

बाहर चल रहा था धरना, अंदर रिंकू ने पूरा गांव भाजपा में करवा दिया शामिल  

बाढ़ प्रभावित गांव चक्क बुंडाला के सरपंच सहित आसपास के गांवों से 100 से ज्यादा परिवार भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

कहा, गांवों के लोग पिछले दस साल में हुई देश की तरक्की से अच्छी तरह से हैं वाकिफ

जालंधर (EN)एक तरफ चंद किसान संगठन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ धरने दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बड़ी तादाद में गांवों के लोग भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आज शाहकोट हलके के लोहियां के तहत आने वाले गांव चक्क बुंडाला में देखने को मिला, जब पूरे का पूरा गांव भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया। गांव के सरपंच भगवान सिंह के घर पर हुई इस चुनावी सभा के दौरान आसपास के कुछ गांवों से लगभग 100 से ज्यादा परिवार भाजपा में शामिल हुए जबकि सरपंच के घर के बाहर ठीक उसी वक्त कुछ किसानों का धरना चल रहा था, जोकि भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे थे। करीब 5-6 गांवों के पंचायत मेंबर, कई सरपंच, नंबरदार व बड़ी संख्या में गणमान्य लोग रिंकू के समर्थन में भाजपा में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि उन्होंने सिर्फ आठ महीने में बतौर सांसद रहते हुए जालंधर की बेहतरी के लिए जो काम किये हैं, उससे जिले के लोग खासकर गांवों में रहने वाले लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं। ठीक इसी तरह से केंद्र की भाजपा सरकार ने दस सालों में देश की तरक्की के लिए जो काम किये हैं, उससे देशभर के लोग परिचित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही है, जिसने अफगानिस्तान में बमबारी के बीच पंजाबियों खासकर सिखों को सुरक्षित वतन लाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगाया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही है, जिसके कार्यकाल में ननकाना साहिब कोरिडोर का सपना पूरा हुआ और आज लाखों की तादाद में संगत वहां गुरुघर के दर्शनों के लिए जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे एक-दो नहीं ब्लकि सैंकड़ों काम किये हैं, जिससे पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। हालांकि चंद लोगों को यह बात हजम नहीं होती, वे अपनी अलग ही राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। इस सभा के दौरान पंचायत सदस्य जोगिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह, चानण सिंह, गुरदियाल सिंह, प्रीतम सिंह, बंता सिंह, हरजीत सिंह समेत लगभग सौ परिवार भाजपा में शामिल हुए। रिंकू ने कहा कि जालंधर के लोगों ने इस बार यह लोकसभा सीट भाजपा को जिताने का मन बना लिया है, जिसका अंदाजा गांवों में इतनी बड़ी तादाद में लोगों के भाजपा में शामिल होने से लगाया जा सकता है।