भारतीय रेलवे ने अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेन, जानें कब होगी रवाना

अमृतसर: भारतीय रेलवे ने दिल्ली और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर होते हुए अमृतसर से बिलासपुर तक सप्ताह में दो बार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच 5 चक्कर लगाएगी। अनुमान है कि इस ट्रेन से 9 हजार लोगों को फायदा होगा। इस ट्रेन में रिजर्वेशन के साथ ही जनरल कोच की सुविधा भी दी जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के अलावा अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और आसपास के इलाकों के रेल यात्रियों को फायदा होगा। यह स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार और सोमवार यानी 27 जून और 1, 4, 8, 11 जुलाई को चलेगी। वहीं, बिलासपुर से हर मंगलवार और शनिवार यानी 25, 29 जून और 2, 6, 9 जुलाई को चलेगी।

जानें कब रवाना होगी यह ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार और सोमवार को अमृतसर से रात 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.25 बजे रायपुर और 11.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को दोपहर 1.30 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और दोपहर 3.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। फिर रायपुर से दोपहर 3.20 बजे रवाना होकर शाम 7.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort deneme bonusu veren sitelerMostbetdeneme bonusu veren sitelermariobet girişMostbetGrandpashabetizmir escortGrandpashabetacehgroundSnaptikacehgroundgrandpashabetGrandpashabetkingbettingkingbettingmatadorbetkingbettingholiganbetdinamobetjojobetbets10imajbetjojobetjojobetbets10slotbarsavoybettingbetturkeyelizabet girişcasinomhub girişsetrabetcasibombetturkeyHoligangüncelcasibom güncel girişaydın eskortaydın escortmanisa escortcasibomsekabet üyelikcasibommatbetdinimi porn virin sex sitiliriCasibomcasibomcasibomotobet girişmeritkingjojobetcasibomcasibom 771iptvfixbet girişBetgarantijojobet girişjojobet girişjojobetbetparksekabettaraftarium24jojobet