अमृतसर: सीमावर्ती इलाकों में लगातार हैरोइन तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है। अमृतसर देहाती पुलिस ने बॉर्डर एरिया में नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों के कब्जे से आधा किलो बरामद की गई है। एसएसपी अमृतसर देहाती सतेंद्र सिंह के अनुसार थाना लोपोके के सब-इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह ने अपनी टीम के साथ शहीद मेवा सिंह स्टेडियम गांव लोपोके के नजदीक नाका लगाया गया था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार सरबजीत सिंह निवासी गांव कक्कड़ और राणा रणजीत सिंह निवासी गांव शाहपुर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों ही आरोपी है हैरोइन की तस्करी करते हैं। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आधा किलो हैरोइन बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना लोपोके में केस दर्ज किया गया है।