पंजाब के जालंधर में एक नशा तस्कर की गिरने से मौत हो गई। दरअसल पुलिस से बचने के नशा तस्कर ने घर के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे नशा तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है। जालंधर के रामामंडी एरिया में रेड करने पहुंची पुलिस को देख नशा तस्कर छत से ही कूद गया।
मिली जानकारी के अनुसार रामामंडी के तांकियां मोहल्ला में पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी की जहां लक्खू नाम के तस्कर ने पुलिस को देखकर छत से छलांग दी जो सिर के बल नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।