टैक्सी चालक का बाईपास पर हुआ कत्ल… गाड़ी लेकर फरार हुए युवक, जांच में जुटी पुलिस

समराला : मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से लुधियाना अपनी ऑल्टो टैक्सी में यात्रियों को लेकर जा रहे एक टैक्सी चालक की चंडीगढ़ वापस आते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना तड़के समराला बाईपास पर हुई। हमलावरों ने टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी टैक्सी लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, समराला पुलिस ने आज सुबह 5:30 बजे समराला में चंडीगढ़ लुधियाना बाईपास के गांव हरिओन के पास एक युवा चालक का शव बरामद किया। चालक को कई गोलियां मारी गई थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। समराला पुलिस के डीएसपी तरलोचन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।