पीएनबी बैंक के ATM से नाकाबपोश लुटेरों ने उड़ाए 17 लाख रूपये

रायकोट रोड पर स्थित गांव लम्मे में  देर रात को लुटेरों ने पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को काटकर लाखों रुपए चुरा लिए। घटना का पता सुबह उस समय चला जब गांव के रहने वाले व्यक्ति ने एटीएम टूटा देखा जिसके बाद उसने बैंक मैनेजर को इस संबंधी सूचना दी। बैंक अधिकारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों पर आए 4 लुटेरों ने पहले एटीएम के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो पर स्प्रे मारा। फिर एटीएम का शटर कटर से काट कर अंदर घुसे। इतना ही नहीं लुटेरों ने अंदर घुसते ही एटीएम में लगे कैमरों पर भी स्प्रे मार कर एटीएम को कटर से काट दिया। सूत्रों के मुताबिक लुटेरे एटीएम से 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। लुटेरे अपने साथ लेकर आए गैस कटर का सिलैंडर एटीएम में छोड़ गए। कैमरे चैक करने पर पता चला कि लुटेरों ने अपने चेहरोंे पर नकाब डाल रखा था। बैंक मनेजर  ने बताया कि लुटेरों ने कैमरो पर स्प्रे मारने के साथ-साथ सिक्योरिटी सिस्टम को भी बंद कर दिया था। जिस कारण हूटर नहीं बजा। उन्होंने कहा कि लुटेरों ने नकदी लूटने के साथ-साथ एटीएम को भी पूरा काट दिया और सिक्योरिटी सिस्टम भी खत्म कर दिया। डीएसपी रछपाल सिंह ढींडसा ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच करने के साथ-साथ कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही लूटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet giriştipobetfixbetjojobetmatbetpadişahbetpadişahbetİzmir escort