PUNJAB में ट्रेन पलटाने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर मिलीं लोहे की छड़ें

पंजाब के बठिंडा जिले में रेल की पटरियों पर लोहे की नौ छड़ मिलीं जिससे कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। ये छड़ें  दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर बंगी नगर के पास मिलीं। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें मौके से लोहे की नौ छड़ मिली हैं।’’ रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बठिंडा से बीडब्ल्यूएल कोरी जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा, जिन्हें प्वाइंट्समैन और सहायक स्टेशन मास्टर ने हटाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेन मार्ग पर 40 मिनट रुकी रही।

आस पास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है
अधिकारी ने बताया कि बाद में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और इलाके की छानबीन की। सुराग की तलाश के लिए मौके पर और आस पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पंजाब जीआरपी मामले की जांच कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ बदमाशों ने रेल पटरियों पर लोहे की छड़ें रखी थीं, इस पर जीआरपी अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि इसके पीछे उनका हाथ हो लेकिन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot siteleritiktok downloadergrandpashabetbetwoonbahiscasinobetturkeygamdom girişJojobetkonya escortlidodeneme bonusu veren sitelermatadorbet twittergrandpashabetsahabetDiyarbakır escortdeneme bonusu veren siteleraviatorgrandpashabetsekabet