07/27/2024 1:19 PM

पुलिस ने पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर की नाकाबंदी, की जा रही वाहनों की चैकिंग

पठानकोट -: पंजाब में अमन भाईचारा और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिये पंजाब पुलिस की ओर से लगातार काम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी तहत असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिये आज से ऑपरेशन विजिल शुरू किया जा रहा। जिस के चलते सुबह से ही सड़कों पर नाकेबंदी करके हर आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही। इसी कड़ी के तहत आज पठानकोट में भी पंजाब-हिमाचल की सीमा चक्की पुल पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।

इस सबन्धी जानकारी देते हुए थाना डिवीज़न नंबर 2 की एसएचओ मनजीत कौर ने बताया की डीजीपी गौरव यादव और एसएसपी पठानकोट हरकमल प्रीत सिंह खख के दिशा निर्देशों के अनुसार आज से ऑपरेशन विजल शुरू किया गया है। जिस के तहत शरारती तत्वों पर नकेल कसने के उद्देष्य से चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस समय चक्की पुल पर हिमाचल से पंजाब की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है, इसके साथ ही वाहनों के कागजात भी चैक किये जा रहे है। ताकि कोई भी शरारती या असमाजिक तत्व किसी भी प्रकार की करवाई को अंजाम ना दे सके।