कपूरथला:सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र के मिआनी मलाह गांव में दो किसानों की जमा लाखों रुपये की तुड़ी में अचानक आग लग गयी। जिससे खेत में रखी करीब 180 ट्रॉली जल कर नष्ट हो गई। जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि इंदरजीत सिंह निवासी गांव धूंडा, तहसील खडूर साहिब और अमर सिंह मंद , गांव महिनवाल, तहसील सुल्तानपुर लोधी, जिला कपूरथला दोनों किसान है। जिन्होंने ठेके पर जमीन और कुछ नहरें खरीदी थी और उसे बनाया, और वह खेत में इकट्ठा किया गया। लेकिन जैसे ही अन्य किसानों ने अपने-अपने खेतों में लगी नाड में आग लगाई तो उस आग की लपटें उक्त तुड़ी के भंडार तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया।
हालांकि किसानों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे पूरी तरह नाकाम रहे। किसानों का कहना है कि उन्हें 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। इसलिए उन्होंने नाद में आग लगाने वाले किसानों पर कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन व सरकार से इस मुश्किल घड़ी में मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि आग लगने से इंदरजीत सिंह की 150 ट्रॉली और अमर सिंह मंड की 30 ट्रॉली पराली जलकर खाक हो गई है। सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर नहर में आग लगाने वालों ने इन किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।