इस गर्मी में आप इस तरह दिखें कूल, नहीं लगेगी बिलकुल भी गर्मी

गर्मी के शुरू होते ही घर से बाहर निकलने को दिल ही नहीं करता। धूप से बचते बचाते हम बाहर निकल तो जाते हैं मगर ऐसे बढ़ती हुई गर्मी में फैशन की सोचने की फुर्सत कहां है। लेकिन इस मौसम में फैशन में सुपरिहट रहना इतना भी मुश्किल नहीं है। आज हम बता रहे हैं कि इस चिलचिलाती गर्मी में भी आप कैसे फैशनेबल दिख सकती हैं, फैशन में नया क्या है, जो आपको गर्मी से भी बचाएगा और ट्रैंडी भी दिखाएगा।

बाजार में कई समर क्लैक्शन आ चुके है साथ ही समर वियर में इस बार जॉर्जट मैक्सी, कॉटन कुर्ता और शर्ट्स काफी इन हैं। बात करें कलर्स और डिजाइन की तो पीच, लेमन, स्काई ब्लू और ग्रे कलर इस बार गर्मियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। एथैनिक वियर में खास चिकनकारी क्लैक्शन बाजार में उतारी गई है जॉर्जट पर चिकनकारी सूट सलवार और दुप्पटा आपको गर्मी से राहत के साथ साथ ट्रैंडी दिखने में भी मदद करेगा। इस समय डिजीटल प्रिंट्स के ढेरों आप्शंस बाजार में मौजूद है। कुर्ता में हल्के रंगों के साथ इस बार एक्सपैरीमैंट किया गया है।

फैशन एक्सपर्ट की मानें तो गर्मियों में आप भारी भरकम प्रिन्ट और डार्ककलर्स अवॉएड करें। अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो घबराए नहीं। थोड़े पैसे खर्च कर भी आप इन गर्मियों में स्टाइलिश दिख सकती हैं। स्ट्रीट मार्कीट अफोर्डेबल रेंज में गर्मियों के कपड़ों की शॉपिंग का बैस्ट आप्शन है। यहां पर आपको टॉप्स, स्कर्ट्स, मैक्सी ड्रेसेज की ढेरों वेरायटी मिल जाएगी। वो भी आपके बजट में। गर्मियों से निपटने के लिए स्टॉल्स की सबसे ज्यादा डिमांड होती है।