पटियाला : पंजाब में नशा खत्म करने के लिए पटियाल पुलिस की ओर से एक अनोखी पहल शुरू की गई है। एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा और नशे के आदी लोगों के इलाज में भी पुलिस मदद करेगी। इस अभियान के तहत पुलिस शिक्षा केंद्रों पर जा कर खासकर छात्रों को जागरूक करेगी।
इसी के तहत आज एसएसपी वरुण शर्मा ने छात्रों के साथ मिलकर पटियाला के मशहूर थापर इंस्टीट्यूट में उनसे अपील की कि अगर कोई भी नशा पीड़ित उनके संपर्क में है तो उनकी मदद के लिए हमें बताएं, हम भी उनकी मदद करेंगे और हर संभव मदद करेंगे। पुलिस की ओर से उनका नशा छुड़ाने में काम किया जाएगा। साथ ही एसएसपी पटियाला ने थापर इंस्टीट्यूट में मौजूद इन युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की।