जालंधर में शुरू की न्यूरो और स्पाइन सर्जरी की ओपीडी सेवाएं

जालंधर: उत्तर भारत के लीडिंग हेल्थ केयर प्रोवाइडर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज (दिल्ली) ने उपम सिंह नगर के इनोसेंट हार्ट्स मेडिकल केयर सेंटर के साथ साझेदारी कर अपनी स्पेशल न्यूरो व स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया|लॉन्च के दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज (दिल्ली) के न्यूरो व स्पाइन सर्जरी के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर आशीष गुप्ता मौजूद रहे, जो आने वाले रविवार को इनोसेंट हार्ट्स मेडिकल केयर सेंटर में ओपीडी में मरीजों को देखेंगे| यह सुविधा अब हर महीने के दूसरे रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी|

इस ओपीडी के लॉन्च का उद्देश्य जालंधर और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एडवांस न्यूरो व स्पाइन सर्जरी सुविधाओं को आसानी से उपलब्ध कराना है ताकि यहां के मरीजों तक बेहतर इलाज पहुंच सके||मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज (दिल्ली) में न्यूरो व स्पाइन सर्जरी के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर आशीष गुप्ता ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि हम जालंधर में अपनी न्यूरो और स्पाइन सर्जरी सेवाओं का विस्तार करने और क्षेत्र के लोगों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए उत्साहित हैं| मिनिमली इनवेसिव तकनीकों पर हमारा फोकस है ताकि मरीजों को कम असुविधा हो और वे जल्दी ठीक हो जाएं, वहीं एडवांस तकनीक का उपयोग, जैसे कि न्यूरो नेविगेशन सूट, सर्जिकल प्रक्रियाओं में हमारी सटीकता को बढ़ाता है, जिससे मरीज को जल्दी ही लाभ मिलेगा. हमारी सुविधाओं में रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी की लेटेस्ट तकनीक भी शामिल है|

डॉक्टर आशीष गुप्ता ने न्यूरो और स्पाइन सर्जरी से जुड़ी एडवांस तकनीकों पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस तरह की लेटेस्ट तकनीक से मरीज को जल्द ही आराम मिलता है.| ऑपरेशन के बाद होने वाली परेशानी कम हो जाती है, रिकवरी में तेजी आती है और रिजल्ट बेहतरीन होता है| न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में तेजी से तरक्की हो रही है, मिनिमली इनवेसिव सर्जरी ने दिमाग और रीढ़ की हड्डी जैसे मुश्किल मामलों के लिए भी इलाज के तरीकों को पूरी तरह बदल दिया है|प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनोसेंट हार्ट्स मेडिकल केयर सेंटर, जालंधर के डायरेक्टर डॉक्टर चंदर बौरी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, “न केवल जालंधर में, बल्कि पगवाड़ा, होशियारपुर, कपूरथला, नवाशहर, फिल्लौर जैसे आसपास के शहरों में भी ऐसी सुपर स्पेशलाइज्ड ओपीडी की जरूरत है. मैं आश्वस्त हूं कि जालंधर में सुपर स्पेशलाइज्ड स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में इस कदम से शहर के साथ-साथ आसपास के शहरों के भी बहुत से लोगों को लाभ होगा.”|

 

मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज में न्यूरो व स्पाइन सर्जरी टीम सभी प्रकार की न्यूरोसर्जरी करने के लिए योग्य है| स्पेशल और एडवांस माइक्रोस्कोप के साथ डॉक्टर माइक्रोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी, माइक्रोस्कोपिक रीढ़ की सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव प्रक्रियाएं, एंडोस्कोपिक ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जरी, इमेज गाइडेड ब्रेन सर्जरी, ट्रांस नेसल ब्रेन सर्जरी, एंडोस्कोपिक सीएसएफ लीक रिपेयर भी कर सकते हैं|

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet giriştipobetstarzbetjojobetmatbetpadişahbetpadişahbetİzmit escortbahiscom giriş güncelparibahis giriş güncelextrabet giriş güncel