जालंधर – विधायक रमन अरोड़ा ने शहर के विभिन्न धार्मिक स्थानों से आशीर्वाद लिया।जिसमें विधायक रमन अरोड़ा ने नए साल के प्रारंभ पर माँ भद्रकाली संग धोबी महासभा (रजि.) की संस्था द्वारा करवाई माता भद्रकाली की भव्य चौंकी पर एवं विजय नगर में ठाकुर जी भव्य चौंकी में विशेष तौर पर शिरकत की।इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने सभी संस्थाओं एवं श्रद्धालुओं को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें हर कार्य ईश्वर को समर्पित करके करना चाहिए। जिससे हमेशा जीत होती है।उन्होंने कहा कि हमें सभी के दु:ख सुख में शामिल होना चाहिए। जिससे प्रेम प्यार और भाईचारा बढ़ता है।इस आयोजनों पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर विजय बंसल भी उपस्थित रहे।