जिला भाजपा ने शहीद ए आज़म भगत सिंह, शिवाराम राजगुरु,सुखदेव थापर के बलिदान दिवस पर की पुष्पांजलि अर्पित

स्वतंत्रता सेनानियों का शौर्य और मातृभूमि की आजादी के प्रति साहस सभी युवाओं के लिए प्रेरणा- सुशील शर्मा

तीनों क्रांतिकारियों ने देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक दिया महत्व- राकेश राठौर

युवा पीढ़ी के लिए तीनों क्रांतिकारी युगों युगों तक रहेंगे मार्गदर्शक- के डी भंडारी

जालंधर (EN):- भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में शहीद ए आजम भगत सिंह,शिवाराम राजगुरु,सुखदेव थापर के बलिदान दिवस पर स्थानीय भगत सिंह चौक पुष्पांजलि भेंट अर्पित की गई।।इसमें विशेष रूप से प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर,प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सीपीएस के डी भंडारी,पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़,जिला भाजपा महामंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर और अमरजीत सिंह गोल्डी उपस्थित हुए।इस अवसर पर जिला भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और और भारत माता की जय के जयकारों से जय घोष किया।इस अवसर पर सुशील शर्मा ने कहा कि आज हम सभी भारत माता के महान सपूत शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह, शिवाराम सुखदेव एवं राजगुरु को नमन कर रहे है।उन्होंने कहा कि इनका शौर्य और मातृभूमि की आजादी के प्रति साहस सभी युवाओं को आज भी प्रेरणा देता है और देश की आजादी की लड़ाई में इन महान स्वंतत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि आज इस बलिदान दिवस पर युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि निःस्वार्थ भाव से ज्यादा से ज्यादा सामाजिक हित के कार्य करने चाहिए।इस अवसर पर राकेश राठौर ने कहा कि भगत सिंह, शिवाराम सुखदेव और राजगुरु की कुर्बानी आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।उन्होंने कहा कि भगत सिंह के विचार और व्यक्तित्व आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि यह तीनों स्वतंत्रता सेनानी भारत मां के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर कर गए।इस अवसर पर के डी भंडारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर तीनों स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी।उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी इनके विचारों को अपनी जीवनी में उतार कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती है और जीवन के हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं।उन्होंने कहा कि तीनों शहीदों का व्यक्तित्व युवा पीढ़ी के लिए युगों युगों तक मार्गदर्शक का कार्य करेगा।इस अवसर पर जिला सचिव गौरव महे,अजय चोपड़ा,मीनू शर्मा,जिला प्रवक्ता सन्नी शर्मा,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, दीवान अमित अरोड़ा,जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती राजपूत,जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का,भगवंत प्रभाकर,राजीव ढींगरा, विवेक खन्ना, रवि महेंद्रू,रमेश शर्मा, कुलवंत शर्मा, कुणाल शर्मा,सुनील चोपड़ा, अमरजीत कोहली,सोनू चौहान,राजेश ठाकुर,राकेश राणा, बलराज बदन,पवन कश्यप,अनुज शारदा,जिला ट्रांसपोर्ट सैल अध्यक्ष विष्णु जोशी,हैप्पी चौहान,भरत काकड़िया आदि उपस्थित थे।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort Mostbetdeneme bonusu veren sitelermariobet girişMostbetGrandpashabetistanbul escortsGrandpashabetacehgroundsnaptikacehgroundGrandpashabetGrandpashabetoleygüvenilir medyumlarTire escortAntalya escortİzmir escortbetturkeyxslotzbahissonbahispadişahbetonwinbetcio mobil girişsahabetjojobet girişcasibomjojobetmarsbahisimajbetmatbetjojobetinterbahis mobil girişbetkom mobil girişcasibomelizabet girişparibahis girişdinimi binisi virin sitilircasibom girişnakitbahistarafbetKavbet girişcasibomaydın eskortaydın escortmanisa escortDeneme Bonusu Veren Sitelerelitbahiselitbahis girişsekabetcasibomcasibomcasibomcasibom girişcasibommarsbahiscasibomcasibom 721