सबको परखा बार-बार, हमको परखो अबकी बार–कांग्रेस और आप सरकार की झूठी गारंटीयों ने लोगों को ठगने का काम किया- सुशील रिंकु

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकसभा चुनाव के लिए पूरे जोश के साथ वोटिंग करने अवश्य जाएं- सुशील रिंकु

जालंधर (EN) जालंधर लोकसभा से भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु ने पूरे जकनशर्बलोकसभा हल्के में अपील करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव जालंधर के भविष्य को सुरक्षित और विकास की दृष्टि से बहुत अहम भूमिका निभायेगा।उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार और पहले कांग्रेस ने अपनी झूठी गारंटीयों से माताओं बहनों, किसानों,गरीबों और एससी, एसटी, ओबीसी,सभी वर्गों के लोगों को ठगने के बाद अब आप पार्टी हमारे युवाओं को भी ठगने की योजनाएं बना रही है।उन्होंने कहा कि एक ओर यह ठग हैं और दूसरी ओर हमारे मोदी जी हैं जिन्होंने जो कहा,सो किया।हमारी गारंटी के पूरे होने की गारंटी है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाएगी।उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस के नेता अपनी हार को सामने होता देख कर बेफजूल की वयानबाजी कर रहे है।उन्होंने कहा कि अब जालंधर की जनता को समझ आ चुकी है कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ही सर्वागीन विकास संभव है।उन्होंने लोगों को कांग्रेस और आप की गलत नीतियों से आगाह करते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस और आप दोनों ने अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों को लूटने का काम किया है।उन्होंने कहा कि इन्हें इस बार जनता ने ठुकराने का मन बना लिया है और आने वाले समय में इनकी हार तय है।सुशील रिंकु ने जालंधर लोकसभा के सभी लोगों खासकर नौजवानों से आग्रह करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में 18वें लोकसभा चुनाव के लिए पूरे जोश के साथ वोटिंग करने अवश्य जाएं। यह अवसर 5 वर्षों में एक बार आता है इसीलिए प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort deneme bonusu veren sitelerMostbetdeneme bonusu veren sitelermariobet girişMostbetistanbul escortsacehgroundsnaptikacehgroundsekabetGrandpashabetGrandpashabetLisanslı casino sitelerigüvenilir medyumlarMersin escortAdana escortManisa escortbetturkeyxslotzbahisklasbahis mobile girişmarsbahissahabetsüperbahis mobile girişgrandpashabetcasibomcasibomjojobetmarsbahisimajbetmatbetjojobetqueenbet mobil girişpulibet giriş linkicasibomelizabet girişparibahis girişdinimi binisi virin sitilirbetofficenakitbahisbetturkeyKavbet girişelitbahis girişelitbahiscasibomonwincasibomcasibommatadorbet