मोबाइल शॉप पर लुटेरों ने चलाई गोली, दुकान मालिक घायल

लुधियाना: शहर थाना सलेम टाबरी के अधीन आते गांव हुसैनपुरा में आज मोबाइल की दुकान पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने दावा बोल दिया। इस दौरान उक्त लुटेरों ने मोबाइल मालिक दीपक कुमार को लूटने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार निर्डर होकर लुटेरों का जमकर मुकाबला। इस दौरान लुटेरों में से एक लुटेरे ने दुकानदार पर गोली चला दी।

वारदात दौरान दुकान मालिक दीपक कुमार के टांग में लगी। इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम के समय में तीन बाइक सवार लुटेरे दुकान के बाहर आकर रुके। इनमें से एक लुटेरा बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि उक्त दो लुटेरे दुकान के अंदर गए और पिस्टल के बल पर दीपक को लूटने की कोशिश की। इस दौरान जब दीपक ने उनका मुकाबला किया तो एक व्यक्ति ने गोली चला दी।

वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं वारदात दौरान घायल दीपक कुमार को डीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişkingroyalDiyarbakır escortjojobetşansa davetaviator oyunusonbahis