बच्चों ने इस मौके रंग रंग प्रोग्राम पेश किया
सारे मोहल्ले के लोगो ने मिलकर झंडे की रसम अदा की ।
पूरा भारत अपनी आजादी का दिवस मना रहा है जिस के चलते ठाकुर सिंह कॉलोनी में आजादी दिवस मनाया गया और पूरे सुबह 8:55 पर मोहल्ले के लोगो ने मिलकर झंडे को लहरा कर राष्ट्रीय गान गया और बच्चो ने डांस करके आजादी दिवस मनाया और आए हुए मेहमानो का मुंह मीठा करके लंगर भी खिलाया।
इस मौके बोलते हुए रमेश भंडारी जी और अर्जुन पपी जी ने कहा की आज जो हम आजादी का आनंद मान रहे हैं वो शहीदों की कुर्बानी की देन है जिन्होंने अपने परिवारों को न देखते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी हमारे देश के लिए और हमे अंग्रेजों से आजादी दिलाई जिस की वजह से हम आज आजादी का स्वाद मान रहे है ।
इस मौके पर उर्मिल भंडारी,प्रिंस भंडारी, लक्की भंडारी,पिंकी,ममता,जे पी सिंह,कमलजीत कौर,शेरा,रमन,विकी, मोना,विपन,रेखा,राजू,रश्मि,हर्षित,नंदनी,तुषार,जसमीत कौर,हनी, मनी,सूरज, जस्मीन,अंशु, ईशा,शैली,हिमानी,प्रदक्ष,यूवी,आदि हाजिर थे।