चंडीगढ़: पंजाब को खेलों में देश का अग्रणी राज्य बनाने और खेल सभ्याचार पैदा करने के लिये मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर शुरू की गई ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के सीजन- 2 की शुरुआत से पहले खेलों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मशाल मार्च आयोजित करने का फ़ैसला किया गया है। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि खेल की रिवायत के मुताबिक इस बार ‘‘खेडां वतन पंजाब दीयां’’ के सीजन- 2 के उद्घाटन समारोह के मौके पर जलाई जाने वाली मशाल को एक सप्ताह पूरे पंजाब में हर ज़िला मुख्यालय में ले जाया जायेगा। इस मार्च की शुरुआत मंगलवार को लुधियाना से होगी।