07/27/2024 9:27 AM

अर्जुन नगर पार्क में विधायक रमन अरोड़ा ने 6वें  फ्री होम्योपैथिक मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन.

जालंधर- विधायक रमन अरोड़ा ने अर्जुन नगर पार्क में 6वें फ्री होम्योपैथिक मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। कैंप वार्ड नंबर 18 के आप वॉलिंटियर नरेश शर्मा व उनके बेटे करण शर्मा के सहयोग से लगाया गया। कैंप में डॉ स्मृति शर्मा ने 50 से अधिक लोगों की जांच की। साथ ही कैंप में जांच करवाने वाले लोगों को फ्री दवाइयां भी बांटी गई। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि लोगों की सेवा करना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है। शर्मा परिवार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की समाज सेवी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। शर्मा परिवार अपने बुजुर्गों-पूर्वजों से प्रेरणा लेकर समाज कार्याें के लिए आगे आया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हमारे जीवन में एक प्रमुख भूमिका निभाता हैं।  उन्होंने कहा कि नियमित रूप से शरीर की जांच कराना स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों का अनिवार्य हिस्सा हैं। डॉक्टर की दवाओं के साथ परहेज़ की अहमियत को समझना बहुत जरूरी है। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा को अर्जुन नगर के इलाका निवासियों एवं नरेश शर्मा की टीम द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 18 के आप वॉलिंटियर नरेश शर्मा, करण शर्मा, कुलदीप सिंह खालसा, सुरजीत सिंह, योगेश सुरी, एच एस सिंह, जस्विंदर सिंह, मल्कित सिंह, हरमेष सिंह, गुरतेज सिंह, सर्दूल सिंह, रानी सरीन, जग्गी लाल, पाल सिंह, एच एस बेदी इत्यादि लोग उपस्थित थे।