चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फाजिल्का सदर थानांतर्गत पुलिस चौकी लाधूका मंडी में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) बलदेव सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी एएसआई को लाधूका मंडी निवासी प्रवीन कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।
शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी गई शिकायत में कहा था कि आरोपी पुलिसकर्मी एक शिकायत में उसका नाम शामिल न करने के बदले 10,000 रुपये और रिश्वत देने की माँग कर रहा है। इससे पहले पहले वह शिकायतकर्ता ने 20,000 रुपये ले चुका था। शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी की रिश्वत को लेकर की गई बातचीत को शिकायतकर्ता से रिकार्ड कराया तथा जाल बिछा कर दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। उसके खिलाफ ब्यूरो की फ़िरोज़पुर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।