शहर के हरगोबिंद नगर से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। इलाके में एक घर की छत पर फोन पर बात कर रहा युवक हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया और बेहद दर्दनाक तरीके से उसकी आग लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान महोम्मद साजीद (20) पुत्र महोम्मद वसीम निवासी मोहल्ला हरगोबिंद नगर मन्ना मार्किट के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने आरोप है कि उनके बेटे को धक्का मारा गया है और यह हादसा नहीं बल्कि कत्ल है। उधर थाना 8 के प्रभारी प्रदीप सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष बयान देने आएंगे जिसके बाद ही अगली कारवाई की जायेगी।
