जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा दिए दिशा-निर्देशों पर देर रात मशहूर ढाबे में अफरा-तफरी मच गई। डी.सी.पी. लॉ एंड आर्डर अंकुर गुप्ता ने खुद थाना डिवीजन नंबर-2 के इलाके में पड़ते ढाबे पर रेड की और वहां पर खाने के साथ शराब पी रहे लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। डी.सी.पी. ने इस दौरान ढाबे की छत पर बड़ी संख्या में पड़ी हुई शराब, खारा सोढा व कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें भी बरामद कीं। उनके साथ ए.सी.पी. बरजिंदर सिंह व थाना-2 के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। एस.एच.ओ. डवीजन नंबर-2 ने बताया कि ढाबे पर शराब पीने वालों को काबू कर थाने लाया गया। उन्होंने बताया कि शराब पिलाने वाले ढाबा मालिक के अलावा 20 से अधिक शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ थाना-2 में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। ढाबे से काबू किए गए लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी।