लुधियाना में परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सम्राट कालोनी में कुछ लोगों ने देर रात परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान परिवार द्वारा घर का दरवाजा बंद कर जान बचाई गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है। यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई, जिसमें हमलावर तेजधार हथियारों से वार कर घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए मनीष गुप्ता ने बताया कि उनके पड़ोसी मनदीप और सुमित ने उनके घर के बाहर हमला किया है। मनीष ने बताया कि पड़ोसी मनदीप ने अपने दोस्त सुमित को उसके घर किराए पर कमरा दिलवाया था। उन्होंने सुमित से कमरा खाली करवाया और वह किराए के 10 हजार रुपए दिए बिना ही कमरा छोड़ कर चला गया। इसके बाद उन्होंने कई बार किराया मांगा पर वह टाल-मटोल करता रहा। इसे लेकर मनीष ने मनदीप के घर जाकर उसकी मां के साथ भी बात की इससे गुस्से में आए मनदीप ने उसे फोन करके गालियां दी। इसके बाद सुमित और कुछ अज्ञात युवकों के साथ मिल मनदीप ने उसके घर पर हमला कर दिया। इस मामले की शिकायत मनीष ने पुलिस को दी है और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।