जालंधर, : मॉडल टाऊन मार्कीट में स्थित भवानी कन्फैक्शनरी पर दिन-दिहाड़े बाइक पर आया युवक रैड बुल की पेटी चुरा ले गया। भवानी कन्फैक्शनरी शॉप के मालिक राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार शाम में अपनी दुकान पर ग्राहकों में व्यस्त था। करीब 7:15 बजे जब वह बाहर आया तो देखा की दुकान के बाहर रखे हुए चिप्स के स्टैंड के साथ – रैड बुल की पेटी गायब थी। ऐसे में उसने – पड़ोसी दुकानदार का कैमरा चैक किया तो उसमें प एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया और वह रैड बुल की पेंटी उठाकर मोटरसाइकिल पर रखकर फरार हो गया। पीड़ित राहुल के मुताबिक इससे पहले भी यह युवक दुकान के इर्द-गिर्द ही घूम रहा था। थाना 6 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।