जालंधर – बस्ती बावा खेल नहर के पास सुबह एक शव बरामद हुआ। जांच के दौरान पता चला कि बरामद शव पीएपी में तैनात डीएसपी का है। मृतक डीएसपी का नाम दलबीर सिंह है। वहीं शव बरामद होने से उनके घर में मातम का माहौल छा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
प्राथमिक जांच में मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। रात के वक्त डीएसपी दलबीर सिंह पैदल ही कहीं जा रहे थे। इस दौरान उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनका सिर किसी चीज से टकराया। इसके कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एरिया के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे पता किया जा रहा है कि ये हादसा कैसे हुआ। अगर ये हादसा नहीं है तो सिर पर जख्म कैसे आया। फिलहाल मामले की विभिन्न एंगलों पर जांच जारी है।