जालंधर – श्री राम जी के अयोध्या मंदिर की ख़ुशी में पीपीआर मार्केट असोसिएशन की और से कॉफ़ी ,समोसा और लड्डू का लंगर का आयोजन किया गया | जिस में ख़ास तौर पर पीपीआर मार्किट असोसिएशन रजि के प्रेज़िडेंट गुरदीप सिंह राजा,अध्यक्ष संदीप सोनी,सुनील गल्होत्रा कोषाध्यक्ष,संजय चोपड़ा,दीपक चोपड़ा,नवीन चावला कार्यकारिणी सदस्य,दलजीत सुंघ कार्यकारी सदस्य,मुकेश आनंद कार्यकारिणी सदस्य,राज कुमार समन्वयक और देश ववासिओ को मंदिर स्थापन की बधाई दी l