पंजाब सरकार ने पंजाब कॉडर के सेवानिवृत्त IPS अधिकारी जितेंद्र सिंह औलख को पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन (PPSC) का चेयरमैन बना दिया है। चेयरमैन पद के लिए IPS अधिकारी जितेंद्र सिंह औलख की फाइल कैबिनेट में अप्रूव करने के बाद पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के पास भेजी थी।
आज पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने IPS अधिकारी जितेंद्र सिंह औलख की फाइल पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी है। पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन (PPSC) में चेयरमैन का पद पिछले साल सितंबर महीने से खाली पड़ा हुआ था। चेयरमाैन का पद रिक्त होने से सरकार को नियुक्तियां करने में दिक्कत आ ही थी।
पिछले साल ADGP के पद से हुए थे सेवानिवृत
पंजाब के विभिन्न जिलों में बतौर एसपी और एसएसपी सेवाएं निभाने वाले 1997 बैट के IPS अधिकारी जितेंद्र सिंह औलख पिछले साल पंजाब पुलिस से बतौर ADGP इंटैलीजेंस के पद से सेवानिवृत हुए थे। वह पंजाब की लुधियाना और पटियाला रेंज में बतौर डीआईजी अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं। बता दें कि पिछले साल ही जनवरी में वह ADGP इंटैलीजेंस बने थे।