चंडीगढ़: सरकार द्वारा पंजाब पुलिस को अपग्रेड और आधुनिक बनाने का बड़ा प्रयास किया जा रहा है । इस मामले में पंजाब डीजीपी गौरव यादव जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहाँ कि पंजाब पुलिस आईआईटी रोपड़ के सहयोग से एक अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग प्रयोगशाला स्थापित करेगी। एआई का उपयोग पूर्वानुमानित पुलिसिंग और अपराध को सुलझाने और अन्य तकनीकी रास्ते तलाशने के लिए किया जाएगा।
.@PunjabPoliceInd in collaboration with @iitrpr will establish a state-of-the-art Artificial Intelligence & Machine Learning Laboratory.#AI will be used for predictive policing and crime solving, and to explore other technological avenues #TechPolicing pic.twitter.com/lfHnPjCyvF
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) January 24, 2024