जालंधर:निगम टीम ने ध्वस्त किए अवैध निर्माण

नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की ओर से अवैध कब्जों व निर्माणों के खिलाफ चलाई गई मुहिम थमने का नाम नहीं ले रही है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ द्वारा सोमवार को अपने क्षेत्र में रोजाना किसी न किसी अवैध निर्माण व कब्जे पर कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते मिट्ठापुर रोड स्थित दशमेश एवेन्यू में किए जा रहे अवैध निर्माण को जहां ध्वस्त किया गया, वहीं मेहर एवेन्यू में इललीगल कंस्ट्रक्शन को भी तोड़ा गया।

इसके साथ ही मिट्ठापुर के दशमेश एवेन्यू में दो मंजि़ला अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि यह सारी कार्रवाई निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल व एडीशनल निगम कमिश्नर शिखा भगत के आदेशों पर की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, वहीं कोई निर्माण तोड़ने के बाद दोबारा से बिना मंजूरी निर्माण करता है तो उसे पर बनता एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ टीम में इंस्पैक्टर नरेंद्र, कमल भान, हनी थापर, गुरदीप, प्रेम, विकास भी उपस्थित थे।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet girişstarzbetbahiscom giriş güncelparibahis giriş güncelextrabet giriş güncelpadişahbet güncelpadişahbet girişsahabetYalova escortkralbet