रसीला नगर में आज अलसुबह बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सब्जी कारोबारी को लूट लिया। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने परिवार को गनपॉइंट पर बंधक बनाया और घर से नकदी और करीब गहने लूटकर फरार हो गए। वारदात न्यू रसीला नगर की गली नंबर-3 में हुई है। हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चला है कि व्यापारी ने इतने पैसे घर पर क्यों रखे गए थे। कारोबारी रंजीन ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद था। सोमवार तड़के नकाबपोश लुटेरे उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने आते ही पूरे परिवार को गनपॉइंट पर बंधक बना लिया। जिसके बाद आरोपियों ने घर के अंदर से करीब 12 लाख रुपए कैश और 15 लाख के गहने लूट लिए। वारदात के लिए आरोपी घर के अंदर करीब 30 मिनट तक रहे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर थाना-1 पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।