जालंधर नगर निगम चुनाव को लेकर जालंधर शहरी कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी ने पंजाब सरकार द्वारा की गई नए वार्डबंदी को लेकर हाईकोर्ट में दायर की गुई याचिका पर अब 22 फरवरी को सुनवाई होनी है। जालंधर और फगवाडा निगम की वार्डबंदी को चुनौती देने वाली याचिका पहले से ही सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुकी है, जिस पर 12 मार्च को सुनवाई होनी है। शुक्रवार को जालंधर की वार्डबंदी पर सुनवाई नहीं हो पाई और कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 22 फरवरी की तारीख दे दी। ऐसे में अगर अगली सुनवाई में कोई फैसला आता है तो जालंधर निगम चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा जिसको लेकर विपक्ष के कांग्रेस से ज्यादा सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के निगम चुनाव लड़ने वाले नेता बीते 22 महीने से नजर लगाए बैठे हैं। ऐसे में हाई कोर्ट का फैसला तय करेगा कि जालंधर निगम का चुनाव कब होगा। ये चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद होगा या फिर कोर्ट के आदेश पर चुनाव लोकसभा से पहले होने का अंदेशा है। इससे खासकर जालंधर सिटी के चार हलके के सियासी गणित का फेरबदल होना भी निर्भर करता है।