भारतीय किसान यूनियन उग्राहां की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के पटियाला निवास के आगे दो दिन का धरना लगाया गया था। इस धरने की समाप्ति के बाद घर जाते हुए जिला पटियाला के गांव बठोई कलां निवासी किसान नरिन्दरपाल की मौत हो जाने की खबर है। जानकारी देते जिला प्रधान जसविन्दर सिंह ब्रास ने बताया कि जब उक्त मृतक किसान पटियाला में लगे पक्के मोर्चे से घर लौटा तो उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसको तुरंत राजिन्दरा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।