सबसे पहले तो मोदी सरकार ने साल 2016 में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया था। उसी वक्त उन नोटों को बंद करने के बाद ही नए 2,000 रुपये के करंसी नोट को जारी किया गया लेकिन सरकार ने फिर से 2000 रूपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है। ऐसे में लोगों को अपने पास पड़े 2000 के नोटों को लेकर चिंता होने लगी। इसलिए आज हम आपको RBI के अपडेट के बारे में बताएंगे जिसमें कि यह बताया गया है कि कैसे आप इन 2000 रूपए के नोटों को एक्सचेंज करा सकते है। भारत में मोदी सकारी के आने के बाद दूसरी बार किसी नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया गया है। भारत देश से 2000 रुपये के नोट अलविदा हो चूके हैं. इन्हें बैंक में जमा कराने या बदलने की आखिरी तारीख जो थी, अब बीत चुकी है. हालांकि, किसी कारणवश आपके पास भी अब भी 2,000 रुपये के नोट (Rs 2,000 note) बचे हुए हैं तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है. आपके पास रखी ये नकदी अभी रद्दी नहीं हुई है. आप अभी भी इन्हें आरबीआई के देशभर में फैले 19 कार्यालयों (RBI Issue Offices) में जमा करा सकते हैं या फिर डाक विभाग के जरिए नोट आरबीआई कार्यालय भेज सकते हैं.