फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में से मोबाइल फोन बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि एक बार फिर फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल से 24 मोबाइल फोन,1 मोबाइल चार्जर और 48 जर्दे की पुड़ियां बरामद की गई है। बताते चले की यह सामान जेल कर्मचारियों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान अलग अलग स्थानों से लावारिस हालत में बरामद हुआ। जेल प्रशासन के अनुसार इनमें से 6 मोबाइल बैरकों से मिला जबकि 18 मोबाइल और अन्य सामान बाहर से फेंकी गई गेंदों में से बरामद हुआ। जेल प्रशासन की शिकायत पर कई अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज किया जा चूका है।