जालंधर कैंट हल्के से राजिंदर भाजपा एस सी मोर्चा के ज़िला सचिव नियुक्त

जालंधर (EN) भारतीय जनता पार्टी जिला एससी मोर्चा अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा और जिला मोर्चा प्रभारी भूपिंदर कुमार से विचार विर्मश करके कैंट हल्के के मेहनती युवा नेता राजिंदर को भाजपा एस सी मोर्चा का जिला सचिव नियुक्त किया है।इस अवसर पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में निर्मल राम भी शामिल हुए।इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल ने इस नियुक्ति पर हार्दिक मुबारकबाद दी है और कहा कि हमें केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर लेकर जाना है और इसके लिए आज से ही अपने-अपने वार्डों में एकजुट होकर पार्टी के लिए वचनबद्धता से कार्य करना है और आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की बीजेपी पताका लहराने में पूरा जोर लगाना है।इस अवसर पर राजिंदर ने भाजपा हाईकमान का धन्यवाद करते हुए जिला मोर्चा अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल को विश्वास दिलाया कि उन पर विश्वास करके पार्टी ने उनको जो जिम्मेवारी दी है वो पूरी ईमानदारी से इस जिम्मेवारी को निभायेंगे।उन्होंने कहा कि पार्टी को पूरे शहर में मजबूत करने के लिये और मोदी सरकार की हर योजना को हर घर तक पहुचाने का कार्य करेंगे।इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, एससी मोर्चा जिला महामंत्री रोशन लाल,वेस्ट हल्के से विस्तारक प्रवेश महाजन,जिला ऑफिस इंचार्ज गोपाल कृष्ण सोनी आदि उपस्थित थे।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort deneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişcasibom giriş adresibettilt güncel girişbetmatik güncel girişmatbethttps://hexacrafter.github.io/padi/porn sexgobahisbetturkeybetzula girişbetzulajojobetbahsegel girişjojobet 1023 com girisFethiye escortbetasussahabetcasibomonwinjojobetkolaybet giriş