प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने का कार्य करेंगे –दीपाली बागड़िया
जालंधर(EN) भारतीय जनता पार्टी जिला आई-टी सेल अध्यक्ष दीपाली बागड़िया की अध्यक्षता में बीजेपी ऑफिस शीतला मंदिर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में प्रदेश आई टी कन्वीनर कुंवर इंद्रजीत,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मीटिंग में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर कुंवर इंदरजीत और अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि भाजपा आई-टी सेल बहुत बढ़िया ढंग से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार में कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा योगदान है तथा आने वाले समय में पार्टी की जीत में इनकी अहम भूमिका होगी।दीपाली बागड़िया ने कहा कि जिला आई टी सेल आप पार्टी तथा विरोधी दलों द्वारा जो दुष्प्रचार हो रहा है उसका मुंहतोड़ जवाब देगा और तथा प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आई-टी सेल भाजपा की सफलताओं को तथा विरोधियों की असफलताओं को उजागर करेगा। इस मौके पर आई-टी सेल की नई टीम का विस्तार किया गया। जिसमें मंडल नंबर 1 के इंचार्ज संदीप महाजन,को इंचार्ज राजीव कुमार, राजीव भगत,कमल,रमेश भाटिया,मंडल नंबर 2 के इंचार्ज गगन बेदी, को इंचार्ज गौरव शर्मा और मनहर,मंडल नंबर 3 के इंचार्ज नवजोत, को इंचार्ज राहुल पसरिचा,रोहित जैस्वाल,नरेश बांगड़, सुशील कुमार को नियुक्त किया है।इस मौके पर नए सदस्यों में नवदीप सिंह, संदीप सांपला, दीपक राम, धर्मेंद्र भूटानी, दिवोय छाबड़ा, बॉबी, नवीन,नितिन विरमानी ने भाजपा आईटी सेल ज्वाइन किया है।इस अवसर पर आई-टी सेल को कन्वीनर अनिल शर्मा, रिंकू मोदी, नितिन विरमानी,सौरभ गुप्ता,चंद्र भाटिया, राधा अग्रवाल, सरोज बजाज, सपना, मानराये,नीलम, आदि उपस्थित थे।