सेफ्टी किट के बिना सीवरेज साफ कर रहे 2 कर्मी गैस चढ़ने से बेहोश, 1 की मौत

बठिंडा-  शहर की खेताबस्ती मेन रोड में बिना सेफ्टी कीट के सीवरेज की सफाई करने वाले 2 सीवरेजमैन गैस चढ़ने से बेहोश हो गए। इस दौरान 1 व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीवरेज लाइन की सफाई के काम के लिए सरकार की तरफ से तय की गई गाइड़लाइन की पालना नहीं की गई। इसमें आरंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि मामले में निगम अधिकारियों के साथ काम करवा रहे सीवरेज बोर्ड ने भी लापरवाही की है।

जानकारी अनुसार नगर निगम व सीवरेज बोर्ड की तरफ से शहर में सीवरेज की सफाई करवाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान सीवरोज बोर्ड की तरफ से प्राइवेट ठेकेदार के साधनों के माध्यम से सफाई का काम कई इलाकों में दिन के समय व कई स्थानों पर रात को करवाया जाता है। इस दौरान सीवरमैन सूरज सिंह उम्र 37 साल वासी जनता नगर गली नंबर 8 और बबलू वासी अबोहर सीवरेज की सफाई का काम कर रहे थे। इसमें बबलू जब बिना सेफ्टी उपकरण, मास्क के सीवरेज में उतरा तो उसे गैस चढ़ गई व उससे वह बेहोशी की हालत में आ गया उसे बचाने के लिए वहां तैनात जेई ने सूरज सिंह को भी सीवरेज में उतार दिया। इससे दोनों ही बेहोश हो गए। किसी तरह दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां सूरज सिंह की मौत हो गई जबकि बबलू का एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort7slots1xbet girişpadişahbet güncelpadişahbetslot siteleritipobetfixbetjojobetmatbet,matbet giriş,matbet güncel giriş