राजा वड़िंग को टिकट मिलने पर कांग्रेसियों ने बांटे लड्डू

कांग्रेस हाईकमान ने प्र्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को लुधियाना से उम्मीदवार बना दिया। अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक-दो दिनों में लुधियाना आकर चुनाव प्रचार की कमान संभाल लेंगे। राजा वड़िंग को लुधियाना से उम्मीदवार बनाए जाने पर जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने कार्यकर्त्ताओं के साथ लड्डू बांट कर खुशी जाहिर की।

संजय तलवाड़ का कहना है कि लुधियाना के कांग्रेसियों के लिए अच्छी खबर है कि प्रदेश प्रधान यहां से चुनाव लड़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक टिकट फाइनल नहीं हुई थी तो नेता अपने-अपने तौर पर दावेदारी कर रहे थे। अब हाईकमान ने राजा वड़िंग को यहां से उम्मीदवार बनाया है तो अब वही सभी के सांझे उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पैराशूट उम्मीदवार जैसी कोई बात नहीं होती। बड़े नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक या अन्य नेताओं ने दूसरे दलों के नेताओं को टिकट देने का विरोध किया था। संजय तलवाड़ ने बताया कि एक-दो दिन में राजा वड़िंग लुधियाना पहुंच जाएंगे और उनका भव्य तरीके से स्वागत होगा।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişgrandpashabetkingroyalporno sexbetturkeypadişahbetdumanbetsahabetAltınay hisse