हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले व गंगा-स्नान करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी देते शहीद भगत सिंह नगर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन सतनाम सिंह जलवाहा ने बताया कि हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले व गंगा-स्नान करने वाले लोगों की सुविधा को देखते नवांशहर से हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। ये बस नवांशहर के बस स्टैंड से रोजाना सुबह 10 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी व देर रात 9:15 बजे रोजाना हरिद्वार से नवांशहर के लिए वापस रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार जाने के लिए श्रधालुओं को पहले चंडीगढ़ व लुधियाना जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और पैसा बर्बाद होता था। इस बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को अब चंडीगढ़ व लुधियाना में अपने पैसे व समय को बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। जिसे देखते हुए सोमवार से हिंदू धर्म को मानने वाले व गंगा-स्नान करने वाले लोगों की सुविधा के मद्देनजर यह बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस बस में 490 रुपए में प्रति यात्री एक तरफ की यात्र कर सकता है। लोग इस सीधी बस सेवा से अपने पैसे व समय की बचत कर सकते हैं।